पीआरडी जवान ने इंस्पेक्टर के फर्जी साइन कर निकाला मानदेय:जांच में खुलासा, कार्रवाई की तैयारी
आगरा में एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जहां लोहामंडी थाने में तैनात पीआरडी जवान योगेंद्र सिंह ने बिना ड्यूटी किए फर्जी तरीके से मानदेय निकाल लिया। इसके लिए उसने थाना प्रभारी के फर्जी हस्ताक्षर किए और उनकी मुहर लगाई। इतना ही नहीं, उसने पुराने उपस्थिति रजिस्टर को फाड़कर फेंक दिया ताकि उसके खिलाफ कोई सबूत न बचे। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के उपनिदेशक वीसी श्रीवास्तव ने बताया कि फर्जी तरीके से मानदेय निकालने की शिकायत मिली थी। इसके बाद जिला युवा कल्याण अधिकारी और थाना लोहामंडी के प्रभारी निरीक्षक को दो बार नोटिस दिया गया था, लेकिन दोनों ने तय समय में जवाब नहीं दिया। इसके बाद तीन सदस्यीय टीम की जांच में यह खुलासा हुआ। आगरा जिले में पीआरडी के 454 जवानों की तैनाती है, जिनमें से 312 विभागीय और 142 गैर विभागीय ड्यूटी करते हैं। इन जवानों को सरकार की तरफ से 500 रुपये प्रतिदिन मानदेय मिलता है। अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह घोटाला अकेले योगेंद्र सिंह ने किया है या इसमें और भी लोग शामिल हैं। उपनिदेशक ने बताया कि जांच में पीआरडी जवान योगेंद्र को दोषी पाया गया है। इसमें कार्यालय के बाबू और अधिकारी की मिलीभगत भी रही होगी। बिना ड्यूटी किए क्षेत्रीय अधिकारी और जिला युवा कल्याण अधिकारी ने कैसे मानदेय निकाल दिया, इसकी भी जांच की जा रही है। साथ ही जनपद में ऐसे कितने लोगों का मानदेय निकाला गया है, इसकी भी जांच होगी और शासन को पत्र लिखकर इसके बारे में अवगत कराया जा रहा है
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OAKkGI0
Leave a Reply