पिता के हत्यारे की हत्या करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार:पैर में गोली लगने से घायल, 15 साल बाद लिया बदला
शामली में दो दिन पूर्व हुई सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पिता के हत्यारे की हत्या करने वाले आरोपी को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मामला झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव मंगलोरा का है। दो दिन पहले देर शाम गांव मंगलोरा निवासी जयवीर पुत्र ब्रजपाल की उसी गांव के रहने वाले राहुल उर्फ छोटा पुत्र चंद्रभान ने खेत पर जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया और जांच शुरू की थी। जांच में सामने आया कि यह हत्या 15 साल पुरानी रंजिश का नतीजा था। दरअसल, 15 वर्ष पूर्व जयवीर ने ही राहुल के पिता चंद्रभान की गोली मारकर हत्या की थी। जिसके आरोप में जयवीर को 11 साल की जेल की सजा हुई थी। सजा पूरी करने के बाद वह कुछ समय पहले ही गांव लौटा था। इस दौरान राहुल ने जयवीर के परिवार से मेलजोल बढ़ाया और उनकी दिनचर्या पर नजर रखता रहा। मौका पाकर उसने दो दिन पहले अपने पिता की हत्या का बदला लेते हुए जयवीर की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने किया 25,000 रुपए का इनाम था घोषित घटना के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी।पुलिस अधीक्षक एम.पी. सिंह ने आरोपी राहुल उर्फ छोटा पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया था।आज मुखबिर की सटीक सूचना पर झिंझाना थाना पुलिस ने सिंगरा गांव के पास आरोपी की घेराबंदी की। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में हुई मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लग गई।पुलिस ने घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार कर लिया। हथियार बरामद, जिला अस्पताल में भर्ती पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा व कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।घायल आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि मंगलोरा गांव में हुई हत्या का कारण पुरानी रंजिश थी। जयवीर ने करीब 15 साल पहले आरोपी राहुल के पिता की हत्या की थी। इसी का बदला लेने के लिए राहुल ने दो दिन पहले जयवीर की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LhqtnXQ
Leave a Reply