पिता की हत्या का आरोपी गिरफ्तार:शराबी बेटे ने मोटरसाइकिल से कुचला था, नशे में अक्सर करता था झगड़ा
फिरोजाबाद में शिकोहाबाद के मोहन यशोदा नगर में 15 अगस्त की रात हुई पिता की हत्या के मामले में पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गौरव यादव शराब के नशे में रहता था। वह अक्सर माता-पिता से झगड़ा करता था। घटना की रात आरोपी ने अपने पिता संजय यादव को मोटरसाइकिल से कुचल दिया। मृतक का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव नाने माऊ में किया गया। मृतक के पिता रमाशंकर यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। रमाशंकर ने बताया कि गौरव कभी-कभी हिंसक व्यवहार करता था। पुलिस के अनुसार आरोपी पर पहले से कई अन्य मामलों में भी संदेह था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले में अपराधों को रोकने के लिए अभियान जारी है। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनहोनी की सूचना तुरंत पुलिस को दें। शिकोहाबाद पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply