पिकअप की टक्कर से महिला की मौत:उन्नाव में भैंस लेकर घर लौटते समय हुआ हादसा, गहरे सदमे में परिवार

उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में रविवार को एक तेज रफ्तार पिकअप लोडर ने खेत से भैंस लेकर घर लौट रही एक 60 वर्षीय महिला को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे इलाज के लिए लखनऊ ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। यह घटना रविवार सुबह ग्राम रसूलपुर रूरी के मजरा सीताराम खेड़ा में हुई। गांव निवासी साहबलाल की 60 वर्षीय पत्नी प्रेमा अपने खेत से भैंस लेकर घर लौट रही थीं। तभी गांव के संपर्क मार्ग पर एक तेज रफ्तार पिकअप लोडर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना मिलने पर परिजन प्रेमा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। हालांकि, लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही घायल महिला ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि टक्कर मारने वाला पिकअप लोडर गांव के ही छोटू नामक व्यक्ति का है और घटना के समय उसे शहनूर चला रहा था। महिला का शव गांव लाए जाने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका के तीनों बेटे सरवन, संतराम, श्याम और दो विवाहित बेटियां सीमा व गुड़िया गहरे सदमे में हैं। बेहटा थाना प्रभारी मुन्ना कुमार ने बताया कि घटना की तहरीर मिलने के बाद पिकअप लोडर और उसके चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3oNWF2q