पिकअप की टक्कर से ऑटो सवार महिला की मौत:देवरिया में रामजानकी मार्ग पर हादसा, एक अन्य घायल
रविवार शाम रामजानकी मार्ग पर सुतावर के पास एक ऑटो और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य महिला घायल हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। मृतक महिला की पहचान अमरपुर बेल्थरा टोला दरौली सिवान, बिहार निवासी 57 वर्षीय लखपतिया देवी पत्नी गजाधर चौहान के रूप में हुई है। वह अपनी ही गांव की 65 वर्षीय चंद्रावती देवी पत्नी शिव वचन यादव के साथ लार थाना क्षेत्र में किसी काम से आई थीं। दोनों लार से अपने गांव वापस जाने के लिए ऑटो में सवार हुई थीं। रामजानकी मार्ग पर सुतावर स्थित एक ढाबे के सामने बिहार की ओर से आ रही एक पिकअप ने ऑटो में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में लखपतिया देवी की मौके पर ही मौत हो गई। चंद्रावती देवी को हल्की चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने लखपतिया देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि चंद्रावती देवी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। मेहरौना चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। लखपतिया देवी की मौत की खबर मिलते ही उनके परिजनों, मुन्ना चौहान, विकास चौहान, लालू चौहान और बेटी कुसुम का रो-रोकर बुरा हाल है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KCAqhcx
Leave a Reply