पावर प्लांट में सिलिंडर गिरने से एक की मौत:तीन घायल, नाराज मजदूरों ने हंगामा किया, HR हेड को पीटा

नेयवेली पावर प्लांट में सोमवार शाम एक हादसे में एक रिगर टेक्नीशियन की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य मजदूर घायल हो गए। यह घटना घाटमपुर के पास हमीरपुर सीमा पर स्थित प्लांट में हुई। हादसे के बाद नाराज कर्मियों ने हमीरपुर जिला अस्पताल के बाहर हंगामा किया और कंपनी के एचआर हेड के साथ मारपीट भी की। हादसा तब हुआ जब रेलवे साइडिंग पर कोयला खाली करने वाली वैगन ट्रिपलर मशीन में 400 किलोग्राम वजनी हाइड्रोलिक सिलिंडर लगाया जा रहा था। सिलिंडर को 10 फीट की ऊंचाई पर एक अस्थायी लोहे के स्ट्रक्चर (पाड़) पर रखकर फिट किया जा रहा था। इसी दौरान पाड़ ढह गया और सिलिंडर नीचे गिर गया। सिलिंडर की चपेट में आने से फतेहपुर निवासी टेक्नीशियन नंदकिशोर की मौके पर ही मौत हो गई। रायबरेली के शिवसागर, फतेहपुर के शिवचंद और सत्यप्रकाश घायल हो गए। शिवसागर को हमीरपुर जिला अस्पताल से कानपुर के एलएलआर अस्पताल रेफर किया गया है। कर्मियों का आरोप है कि सिलिंडर को मशीन के बजाय जुगाड़ से लगाया जा रहा था। घायल और मृतक सभी मजदूर बीजीआर एनर्जी सिस्टम लिमिटेड के लिए ठेके पर काम करने वाली राजीव रंजन कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत थे। कर्मियों ने आरोप लगाया कि पिछले 10 महीनों से उन्हें सेफ्टी शूज़ और हेलमेट नहीं दिए गए हैं, और एक साल से नए ग्लव्स भी नहीं मिले हैं। ठेकेदार द्वारा जल्दी काम पूरा करने के दबाव के कारण यह हादसा हुआ। हादसे के बाद मृतक और घायल लगभग आधा घंटे तक घटनास्थल पर ही पड़े रहे। बाद में, हमीरपुर जिला अस्पताल के बाहर इकट्ठा हुए नाराज कर्मियों ने प्लांट की मरम्मत का काम देखने वाली कंपनी के एचआर हेड को पीट दिया। प्लांट के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और मीडिया प्रभारी सौमित्र पांडेय से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। सजेती थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/yLC0bsf