पानीपत में चार बच्चों संग पिता नदी में कूदा:पत्नी के प्रेमी संग भागने से परेशान; बहन को VIDEO भेज कहा- जिंदगी तबाह हो गई
हरियाणा के पानीपत में गुजर रही यमुना नदी में चार बच्चों को साथ लेकर कूद गया। युवक अपनी पत्नी की बेवफाई से परेशान था। उसकी पत्नी चारों बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी संग फरार हो गई। जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा। युवक ने मरने से पहले अपनी दो वीडियो भी बनाई। दोनों वीडियो अपनी बहन को भेजी। वीडियो में उसने पत्नी की बेवफाई के बारे में बताया। साथ ही कहा कि अब उसके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा था। इसलिए वह ऐसी हरकत कर रहा है। वीडियो देखने के बाद परिवार के लोग उसकी तलाश में नदी पर पहुंचे। साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम यमुना में बच्चों और युवक की तलाश कर रही है। सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए, युवक की बहन ने क्या बताया… अब पढ़िए, युवक ने जारी की दो वीडियो में क्या कहा… 46 सेकेंड की वीडियो में कहा, इस औरत ने जिंदगी तबाह कर दी
मुझे मौत का डिसीजन यूं लेना पड़ा, इस औरत ने सात महीने से मेरी जिंदगी तबाह कर रखी है। इसलिए बच्चों की भी न कोई सरकार से उम्मीद है न किसी से, सब कुछ इसलिए कुछ नहीं है। ये कानून ऐसा है, मैं कुछ कर नहीं सकता। तो इसलिए आगे के लिए कोई और ऐसा न करे, इसलिए मैंने 5 जिंदगी खतरे में डाल ली। यह जुल्म इसलिए करा मैंने, इस औरत ने मेरा दिन-रात का जीना हराम कर रखा है बिल्कुल। इसलिए करी मैंने ये हरकत। 38 सेकेंड की वीडियो में कहा, ये मेरी आखिरी वीडियो
मेरी आखिरी वीडियो है बस ये। खास करके मैं अपने पिता से माफ़ी मांग रहा हूं। अगर मेरे से कोई गलती हो रही हो तो मेरी माफ कर देना। मैं माफी सब से ही मांग रहा हूं। अपने बाप के लिए मेरे दिल में इतनी चाहत है, बहुत ज्यादा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gEpTNw3
Leave a Reply