पानीपत में गाड़ी ने महिला को मारी टक्कर:इलाज के दौरान तोड़ा दम; सड़क पार करते वक्त हादसा, यूपी की रहने वाली
पानीपत शहर के सिवाह बस स्टैंड के पास सड़क क्रॉस करते समय एक महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुई महिला को आसपास के लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सेक्टर – 29 पुलिस स्टेशन के SHO अनिल कुमार ने बताया कि बुधवार देर रात लगभग 28 वर्षीय महिला शिवा बस स्टैंड के पास सड़क क्रॉस कर रही थी। तभी दूसरी तरफ से आ रहे किसी वाहन ने महिला को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गई। उत्तर प्रदेश की रहने वाली महिला को लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसने गुरुवार को दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक महिला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की रहने वाली बताई जा रही है। हरदोई पुलिस ने संपर्क किया जा रहा है, जिससे महिला के परिजन के बारे में जानकारी मिल सकें। SHO ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमॉर्टम हाउस की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/N3PeEk1
Leave a Reply