पहले पति ने तेजाब से जलाया…दूसरे घुमाने के बहाने छोड़ा:सहारनपुर में बेसुध मिली महिला, एंटी रोमियो टीम ने संभाला, परिजनों को बुलाकर भेजा घर

सहारनपुर में जिंदगी की दोहरी मार झेल रही एक महिला की दर्दनाक कहानी सामने आई है। पहले पति ने उसके चेहरे पर तेजाब फेंककर जिंदगी को दागदार बना दिया, तो दूसरा पति उसे घुमाने के बहाने लाकर सहारनपुर में बेसहारा छोड़ गया। रविवार को थाना कुतुबशेर क्षेत्र की एंटी रोमियो टीम को यह महिला अंबाला रोड पर बेसुध हालत में मिली। महिला पुलिसकर्मियों ने उसे पानी पिलाया और होश में आने पर उसकी आपबीती सुनी, जिसके बाद पूरा घटनाक्रम सामने आया। मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत रविवार को एंटी रोमियो टीम इलाके में गश्त कर रही थी। इसी दौरान अंबाला रोड पर सड़क किनारे एक महिला बेहोश हालत में पड़ी मिली। महिला को तुरंत उठाकर पास की कुर्सी पर बैठाया गया और पानी पिलाया गया। जब उसे होश आया, तो वह फूट-फूटकर रोने लगी। महिला ने अपना नाम शबनम, निवासी जाकिर कॉलोनी, मेरठ बताया। शबनम ने बताया कि उसकी पहली शादी नवाब निवासी खाताखेड़ी से हुई थी। शुरुआत में सब कुछ ठीक रहा, लेकिन कुछ समय बाद ससुराल वालों ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। उसने आरोप लगाया कि एक दिन नवाब ने गुस्से में आकर उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया, जिससे उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया। दर्दनाक घटना के बाद दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद शबनम ने हिम्मत जुटाकर दोबारा शादी की। उसने शमशेर नाम के व्यक्ति से कोर्ट मैरिज की और रुड़की के कलियर में रहने लगी। शुरू में जीवन सामान्य रहा, लेकिन कुछ महीनों बाद शमशेर भी उसके साथ झगड़ा और मारपीट करने लगा। पीड़िता ने बताया कि दो दिन पहले शमशेर उसे घुमाने के बहाने सहारनपुर लाया और अंबाला रोड पर नदी किनारे छोड़कर फरार हो गया। बेहोशी की हालत में वहीं पड़ी रही, जहां से पुलिस टीम ने उसे पाया। एंटी रोमियो टीम ने महिला की कहानी सुनने के बाद तुरंत मेरठ में उसके परिजनों से संपर्क किया और उन्हें सहारनपुर बुलाया। बाद में पीड़िता को परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि महिला की हालत अब ठीक है। यदि वो लिखित शिकायत देना चाहेगी तो पूरे मामले की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WztmP0w