पशुओं में लंपी वायरस को लेकर हापुड़ में अलर्ट:सोमवार से शुरू होगा वैक्सीनेशन, 5 हजार वैक्सीन की खेप पहुंचेगी
हापुड़। प्रदेश के कई जिलों में पशुओं में लंपी वायरस के लक्षण मिलने के बाद हापुड़ का पशुपालन विभाग अलर्ट हो गया है। मुख्यालय से पांच हजार वैक्सीन की मांग की गई है। यह वैक्सीन सोमवार तक जिले में पहुंच जाएगी। इसके बाद हापुड़ में युद्धस्तर पर वैक्सीनेशन का काम होगा। दरअसल, लंपी वायरस पशुओं में तेजी से फैलने वाली एक संक्रामक बीमारी है। इसमें पशुओं के शरीर पर चकत्ते पड़ने लगते हैं और वे कमजोर हो जाते हैं। यह खुरपका-मुंहपका जैसी बीमारियों की तरह तेजी से फैलती है। इस बीमारी को रोकने के लिए टीकाकरण सबसे प्रभावी उपाय है। सीवीओ डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार गांवों में पशुओं की नियमित जांच की जा रही है। पशुपालकों से भी लगातार संपर्क किया जा रहा है। प्रदेश में अभी तक केवल अलीगढ़ में ही लंपी के लक्षण मिले हैं। पशु पालकों को किया जाएगा जागरूक लंपी स्किन डिजीज या गांठदार त्वचा रोग मवेशियों में होने वाली एक गंभीर बीमारी है। इसमें पशुओं को तेज बुखार आता है। उनके लिम्फ नोड्स सूज जाते हैं और त्वचा पर गांठें पड़ जाती हैं। यह बीमारी मक्खियों, मच्छरों और अन्य रक्त चूसने वाले कीड़ों के माध्यम से फैलती है। कुछ मामलों में यह पशुओं की मृत्यु का कारण भी बन सकती है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply