परिषदीय स्कूलों में अब डिजिटल उपस्थिति दर्ज होगी:कक्षावार छात्रों का विवरण सीधे सीएम डैशबोर्ड पर दिखेगा, 1792 स्कूल प्रभावित
परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता और पारदर्शिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। सभी परिषदीय स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति डिजिटल माध्यम से दर्ज की जाएगी। इस नई व्यवस्था के तहत छात्रों की उपस्थिति “डिजिटल छात्र उपस्थिति पंजिका” के माध्यम से ऑनलाइन भरी जाएगी, जो सीधे मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से जुड़ी होगी। विद्यालय शिक्षा प्रणाली को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और जवाबदेह बनाने के उद्देश्य से “स्टूडेंट अटेंडेंस प्रोजेक्ट” की शुरुआत की गई है। यह परियोजना मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से जुड़ने के कारण अब शासन स्तर पर भी छात्रों की उपस्थिति का सीधा अवलोकन संभव होगा। इस प्रणाली के माध्यम से प्रत्येक विद्यालय से प्रतिदिन कक्षा-वार उपस्थिति की जानकारी ऑनलाइन अपलोड की जाएगी। इससे शिक्षा विभाग को यह जानकारी वास्तविक समय में प्राप्त होगी कि किस जिले में कितने विद्यार्थी स्कूल आ रहे हैं और कहां उपस्थिति कम है। इस डिजिटल उपस्थिति प्रणाली का एक और महत्वपूर्ण पहलू यह है कि इससे जिलों की शिक्षा रैंकिंग में भी पारदर्शिता आएगी। उपस्थिति का यह डेटा विभागीय मूल्यांकन में सीधे तौर पर जुड़ जाएगा, जिससे ज़िलों को बेहतर प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग मिलेगी। स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने इस संबंध में सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा”अब परिषदीय विद्यालयों में उपस्थिति केवल डिजिटल छात्र उपस्थिति पंजिका के माध्यम से ही स्वीकार की जाएगी। सभी स्कूल समय से उपस्थिति दर्ज करें ताकि डेटा में कोई अंतर न हो। बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या लालचंद ने जानकारी देते हुए बताया कि आदेश प्राप्त हो चुके हैं और जिले के सभी 1792 परिषदीय विद्यालयों में इस प्रणाली को लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। संबंधित प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lIbrKZX
Leave a Reply