परिवहन मंत्री बोले- पवन सिंह से भाजपा होगी मजबूत:भोजपुरी स्टार की अमित शाह-नड्डा से मुलाकात पर प्रतिक्रिया

बलिया में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने भोजपुरी सिने स्टार पवन सिंह की गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात पर प्रतिक्रिया दी है। मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि पवन सिंह भोजपुरी समाज में बेहद लोकप्रिय गायक और अभिनेता हैं। उनकी लोकप्रियता देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में है, जहां भी भोजपुरी भाषी लोग रहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि यदि पवन सिंह चुनाव प्रचार में भाजपा या उसके सहयोगी दलों के साथ रहते हैं, तो पार्टी और मजबूत होगी। विशेषकर युवा वर्ग में उनके बड़े प्रशंसक हैं, जिससे उन्हें पार्टी से जुड़ने में आसानी होगी। पवन सिंह के टिकट दावेदारी के सवाल पर परिवहन मंत्री ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘जितना आप जानते हैं, उतना ही मैं जानता हूं।’ हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि पवन सिंह बड़े नेताओं से मिले हैं, तो उनके मन में कुछ न कुछ होगा और वे किसी न किसी रूप में चुनाव प्रचार में पार्टी के साथ रहेंगे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rawj3xk