परिवहन मंत्री ने दिव्यांगों को बांटे सहायक उपकरण:बलिया में शिविर, बोले- समाज का मुख्य हिस्सा हैं दिव्यांगजन
बलिया कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के तहत एक विशेष वितरण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने दिव्यांगजनों को विभिन्न सहायक उपकरण वितरित किए। शिविर के दौरान कुल 60 ट्राई साइकिल, 65 स्मार्ट केन, 23 लोप्रोसी किट, 116 एम.आर. किट और 52 कान की मशीनें वितरित की गईं। ये उपकरण दिव्यांगजनों को दैनिक जीवन में सुविधा और आत्मनिर्भरता प्रदान करने के उद्देश्य से दिए गए। पहले 2 तस्वीरें देखिए… परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने जोर दिया कि ऐसे शिविरों के माध्यम से उनकी जरूरतों को प्राथमिकता दी जा रही है। मंत्री ने कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न अंग हैं और उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार हर वर्ग के लोगों की चिंता कर रही है। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी, नगर पालिका चेयरमैन संत कुमार गुप्ता, सीआरओ त्रिभुवन, जिला विकलांगजन कल्याण अधिकारी राजन कुमार, सुशील कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WtMHEJ5
Leave a Reply