परशुराम बस्ती में आरएसएस का पथ संचलन:शताब्दी वर्ष पर सैकड़ों स्वयंसेवकों ने दिखाया अनुशासन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रामनगर प्रखंड की परशुराम बस्ती में एक आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों स्वयंसेवकों ने अनुशासन और एकता का परिचय देते हुए विशाल पथ संचलन में भाग लिया। पथ संचलन के दौरान स्वयंसेवकों के अनुशासित कदमों और वंदनाओं से पूरा क्षेत्र राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग गया। जनमानस ने विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। परशुराम बस्ती की गलियां “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से गूंज उठीं। राष्ट्रनिर्माण की भावना को सशक्त करने के उद्देश्य बस्ती प्रमुख अनूप शुक्ला ने बताया कि यह आयोजन संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सामाजिक एकता और राष्ट्रनिर्माण की भावना को सशक्त करने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी रहे। उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि संघ केवल संगठन नहीं, बल्कि जीवन जीने की पद्धति है, जो व्यक्ति में अनुशासन, देशभक्ति और सेवा का भाव भरती है। उन्होंने युवाओं से समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। इस अवसर पर राज केसर, श्याम कौशल, हिमांशु राय, डॉ. यू.एन पांडे सहित सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे। पथ संचलन के समापन पर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/YjBuqw7
Leave a Reply