पद्मश्री मोहम्मद शाहिद की पत्नी से मारपीट, पहुंची थाने:आरोप- जेठ सिराजुद्दीन ने घर से गला पकड़कर बाहर निकाला
वाराणसी में पद्मश्री मोहम्मद शाहिद की विधवा पत्नी से मारपीट का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में मोहम्मद शाहिद की पत्नी परवीन शाहिद ने कचहरी चौकी पर तहरीर दी है जिसमें अपने जेठ रियाजुद्दीन पर मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। इस संबंध में मोहम्मद शाहिद की पत्नी परवीन शाहिद ने बताया- मेरे पति द्वारा बनवाया गया पुश्तैनी मकान अब अतिक्रमण की जद में है । ऐसे में हम सभी ने मुआवजा लेकर उसे छोड़ दिया है। लेकिन दो रियाजुद्दीन और सिराजुद्दीन अभी भी उस मकान में रह रहे हैं। जिस दिन अतिक्रमण अभियान चलाया गया उस दिन भी मै अपने घर अपने पति का समान निकालने के लिए गई थी। उसके बाद वहां से अपने पति का कुछ समान लेकर वापस चली आई थी। अपना समान लेने पुश्तैनी मकान पहुंची थी परवीन शाहिद परवीन ने बताया आज जब दोबारा कुछ समान लेने के लिए मै घर पहुंची तो जेठ रियाजुद्दीन ने मेरा विरोध किया। इसपर मैने कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा को इसकी जानकारी दी तो वो मौके पर आए और बोले कि इनको जो समान निकालना है निकालने दिया जाए। रियाजुद्दीन ने गला पकड़कर मकान से निकाला बाहर परवीन शाहिद ने आरोप लगाया कि जैसे ही थाना प्रभारी शिवाकांत वहां से गए रियाजुद्दीन ने विरोध किया और कहा कि मकान गिरवाने में इनका ही हाथ है और मेरी गर्दन पकड़कर मुझे घर से बाहर निकाल दिया। इसकी सूचना मैने लड़के को दी वो मौके पर आया जिसके बाद मैं थाने गए और वहां से अब कचहरी चौकी जा रही हूं इस प्रकरण में तहरीर देने। नहीं है घर में कोई शादी परवीन शाहिद से जब पूछा गया कि क्या घर के शादी है तो उन्होंने सिरे से इनकार कर दिया और कहा कि किसी भतीजी की शादी नहीं है। हमारे घर में ये सब सिर्फ प्रोपेगंडा है। फिलहाल मोहम्मद शाहिद की पत्नी इस समय कचहरी चौकी पर तहरीर देने के लिए मौजूद हैं ।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/te69On4
Leave a Reply