पत्नी से विवाद के बाद पति ने की आत्महत्या:अमरोहा में घर में फंदे से लटका मिला शव, मायके वालों से पिटवाने का आरोप
अमरोहा देहात थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पत्नी से विवाद के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। उसका शव घर में फंदे से लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के मालीखेड़ा गांव की है। मृतक की पहचान सुनील कुमार पुत्र जसराम सिंह के रूप में हुई है, जिन्होंने रविवार को यह कदम उठाया। परिजनों का आरोप है कि पत्नी ने पति को अपने मायके के लोगों से भी पिटवाया था। मृतक के भतीजे अंकित कुमार ने बताया कि सुनील का अपनी पत्नी से अक्सर विवाद होता था। सुनील अपनी पत्नी को घर से बाहर जाने से मना करते थे। इसी बात पर उनकी पत्नी अपनी बड़ी बहन के घर चली गई थी, जिसे लेने सुनील गए थे। अंकित के अनुसार, वहां उनके साथ मारपीट की गई थी, जिसकी शिकायत पुलिस से भी की गई थी। मारपीट के बाद सुनील घर लौटे और उन्होंने आत्महत्या कर ली। इस मामले में देहात इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/EOHILq3
Leave a Reply