पत्नी से परेशान बुजुर्ग यमुना में कूदने जा रहा था:पुल से नीचे लटका, राहगीरों ने पकड़कर खींचा; बुजुर्ग बोला- अब जीने की इच्छा नहीं रही
मथुरा में रविवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गृह कलेश से परेशान एक बुजुर्ग ने यमुना पुल से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। समय रहते राहगीरों ने साहस दिखाते हुए बुजुर्ग को खींचकर सुरक्षित बचा लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लक्ष्मी नगर पुल की घटना रविवार सुबह करीब 8 बजे लक्ष्मी नगर स्थित यमुना पुल पर राया क्षेत्र निवासी सुरेंद्र सिंह फौजी नामक बुजुर्ग आत्महत्या करने के इरादे से पहुंचा। बताया गया कि वह लंबे समय से पारिवारिक विवाद और पत्नी के साथ चल रहे कलह से बेहद परेशान थे। परिजनों के साथ आए दिन हो रहे विवाद से हताश होकर वे घर से बिना बताए निकले और पुल से लटककर यमुना में छलांग लगाने लगे। राहगीरों ने दिखाया साहस इसी दौरान राहगीरों ने बुजुर्ग को पुल से लटका देखा तो तुरंत शोर मचाकर आसपास के लोगों को इकट्ठा किया। लोगों ने मौके पर दौड़कर उसे पकड़ लिया और काफी मशक्कत के बाद खींचकर सुरक्षित ऊपर ले आए। घटना की सूचना पाकर लक्ष्मी नगर पुलिस चौकी पर उन्हें ले जाया गया,जहां पुलिस ने आवश्यक पूछताछ की। पत्नी से थे परेशान बुजुर्ग सुरेंद्र सिंह ने पुलिस और स्थानीय लोगों से बातचीत में बताया कि वह पत्नी से होने वाले विवाद और बच्चों की उपेक्षा से काफी समय से मानसिक रूप से परेशान थे। आए दिन घर में झगड़े होते थे, जिसके चलते उन्होंने जिंदगी खत्म करने का निर्णय लिया। उनका कहना था कि अब जीने की इच्छा नहीं रही, लेकिन समय रहते लोगों ने उन्हें बचा लिया। स्थानीय लोगों की मानवता से बची जान स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि कुछ मिनट की देरी हो जाती तो बुजुर्ग की यमुना में डूबकर मौत हो सकती थी। मानवता का परिचय देते हुए सभी ने मिलकर उनकी जान बचाई। वहीं,इस घटना का वीडियो किसी ने मौके पर बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। बुजुर्ग को स्थानीय लोग थाना जमुनापार की लक्ष्मी नगर चौकी लेकर पहुंचे जहां पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Rpv31KL
Leave a Reply