पत्नी मायके से नहीं आई, पति ने गला काट लिया:गोंडा में गंभीर रूप से घायल दामाद का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

गोंडा जिले के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां बालपुर पुलिस चौकी के सोनहरा दक्षिणी पंडित पुरवा गांव में अपनी पत्नी को विदा कराने गए 45 वर्षीय दामाद मुकेश ने अपने ससुराल में चाकू से अपना गला काट लिया। गंभीर रूप से घायल मुकेश को गोंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि मुकेश अपनी पत्नी शिवकन्या को लेने ससुराल गए थे। ससुर रामेश्वर ने उन्हें बताया कि वे करवा चौथ के बाद ही बेटी को विदा करेंगे। इसी बात से नाराज होकर मुकेश ने घर में रखे चाकू से अपना गला काट लिया। मुकेश अपनी पत्नी को लेने के लिए कल देर शाम ही ससुराल पहुंच गए थे। आज देर शाम जब उन्होंने पत्नी को विदा करने की बात कही, तो ससुरालजनों ने करवा चौथ के बाद भेजने की बात दोहराई। ससुर रामेश्वर तिवारी ने बताया कि उन्होंने 2006 में अपनी बेटी शिवकन्या की शादी कटरा बाजार के भट्टाचार्य पुरवा गांव निवासी मुकेश से की थी। बालपुर चौकी प्रभारी उत्कर्ष पांडे ने बताया कि मुकेश की पत्नी शिवकन्या ने तहरीर दी है कि उनके पति ने चाकू से गला काट लिया है। पत्नी की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। घायल मुकेश का गोंडा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ZALo3sw