पत्नी ने एक लाख की सुपारी देकर पति को मरवाया:अवैध संबंध के कारण हत्या, पुलिस ने 24 घंटे में तीन आरोपी पकड़े

बरेली के शाही थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला पुलिस ने 24 घंटे से भी कम समय में सुलझा लिया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया। ग्राम गौहाना निवासी पूरन देवी ने शाही थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके 32 वर्षीय बेटे हरपाल की हत्या उसकी पत्नी ममता, कैलाश, राहुल और तीन अन्य अज्ञात लोगों ने मिलकर की है। शिकायत में बताया गया कि आरोपियों ने पिकअप बुकिंग के बहाने हरपाल को बुलाया और हत्या के बाद शव को सड़क दुर्घटना दिखाने के लिए खाई में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में मृतक की 30 वर्षीय पत्नी ममता, कैलाश (पुत्र रुपराम, निवासी ग्राम फिदाईपुर) और राहुल (पुत्र उदयवीर, निवासी ग्राम बिल्सा, थाना शीशगढ़) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मृतक का पर्स, आधार कार्ड, पहचान पत्र और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्प्लेंडर (UP 25 EJ 2818) बरामद की है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मृतक हरपाल की पत्नी ममता और आरोपी कैलाश के बीच अवैध संबंध थे। हरपाल ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद ममता और कैलाश ने राहुल के साथ मिलकर हरपाल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इस काम के लिए एक लाख रुपये की सुपारी तय हुई थी, जिसमें से 15 हजार रुपये एडवांस दिए गए थे। 8 सितंबर को पिकअप बुकिंग के बहाने हरपाल को बुलाया गया। आरोपियों ने उसे शराब पिलाई, फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। शव को दुर्घटना का रूप देने के लिए पिकअप सहित खाई में धकेल दिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओ धर्मेंद्र विश्नोई, उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार, महिला कांस्टेबल शैली शर्मा, कांस्टेबल शेखर वर्मा, कांस्टेबल प्रदीप नागर और अमित चौधरी शामिल थे। पुलिस फरार अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/EpW6JLG