पत्नी के प्रेम प्रसंग से परेशान पति ने दी जान:हाथरस में युवक ने फांसी लगाई, पत्नी तीन बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ गई थी
हाथरस के गढ़ी तमना में सोमवार दोपहर को एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान 33 वर्षीय पुष्पेंद्र के रूप में हुई है। पुष्पेंद्र बेलदारी का काम करता था। पुष्पेंद्र की शादी रजनी से 9 साल पहले हुई थी। दंपति के तीन बच्चे हैं। परिवार के लोगों का आरोप है कि रजनी का मोहल्ले के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह तीनों बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई थी। इसके बाद वह अपने मायके चली गई। परिजनों के अनुसार, रजनी का प्रेमी हाथरस सब्जी मंडी में पल्लेदारी करता है। सोमवार को पुष्पेंद्र उस युवक से मिलने गया। पत्नी के बारे में पूछताछ को लेकर दोनों में विवाद हुआ। इसके बाद पुष्पेंद्र ने घर जाकर फांसी लगा ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा मोहल्ले के लोगों ने पुष्पेंद्र को फांसी के फंदे पर लटका देखा। उन्होंने तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply