पत्नी की मौत से परेशान वृद्ध ने दी जान:हरदोई में 60 वर्षीय तांगा चालक ने आम के पेड़ पर फंदा लगाया, अवसाद में थे श्रीधर
हरदोई के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई। कस्बे में रहने वाले 60 वर्षीय श्रीधर सक्सेना ने बुधवार को आम के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। श्रीधर सक्सेना तांगा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। बुधवार दोपहर वे गुलौली गांव के एक खेत में गए। वहां उन्होंने आम के पेड़ पर गमछे से फंदा लगा लिया। मृतक के पुत्र सोनू के अनुसार, चार साल पहले उनकी मां का निधन हुआ था। तब से श्रीधर मानसिक रूप से परेशान रहने लगे थे। परिवार के सदस्यों ने बताया कि वे अक्सर गुमसुम और अवसाद में रहते थे। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, श्रीधर मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके परिवार में दो बेटे और बहुएं हैं। पत्नी की मौत के बाद से वे मानसिक रूप से टूट चुके थे। उनकी मृत्यु से पूरा कस्बा शोक में डूब गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply