पति से अलग रह रही महिला के साथ रेप:कोल्डड्रिंक में मिलाकर पिलाया नशीला पदार्थ, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
घरेलू कलह के कारण दो बेटियों के साथ मायके में रह रही पीड़िता को प्रेमजाल में फंसा कर युवक ने रेप किया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर घटना को अंजाम दिया। विरोध पर बेटियों सहित जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा है। 20 साल पहले हुआ था विवाह कल्याणपुर निवासी महिला ने बताया कि उनका विवाह 20 साल पहले महाराजपुर निवासी युवक से हुआ था, उनकी दो बेटियां हैं। पीड़िता ने बताया कि उनका पति से काफी समय पहले से मामूली बात पर विवाद होने लगा। घरेलू कलह बढ़ने पर कई साल पहले उसने पति के साथ रहना छोड़ दिया और और वह बेटियों के साथ मायके में रहने लगी। पीड़िता के अनुसार करीब एक साल पहले उसकी मुलाकात फतेहपुर के मलवां के दुर्जा का पुरवा निवासी सूर्यभान सिंह यादव उर्फ मोनू से हुई। मुलाकात के बाद आरोपी आए दिन बातचीत करने लगा। नजदीकियां बढ़ाईं और प्रेमजाल में फंसा लिया। महिला के अनुसार इसके बाद आरोपी ने कहा, कि पति से तलाक ले लो तो वह जल्द शादी कर लेगा। वह उसके झांसे में आ गई और आरोपी से मिलने के साथ उसने पति को तलाक देने का भी मन बना लिया। विरोध पर बेटियों समेत जान से मारने की धमकी दी कुछ दिन बाद तलाक भी दे दिया। पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने बीती 18 अगस्त को उसे मिलने के लिए रामादेवी बुलाया। उसे चकेरी के मथुरापुर स्थित अपने दोस्त के फॉर्म हाउस पर ले गया। जहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया। जिससे वह बेहोश हो गई और उनके साथ दुष्कर्म किया। होश में आने पर विरोध किया तो उसने दोनों बेटियों सहित जान से मारने की धमकी दी। युवक की सच्चाई सामने आने पर उसने चकेरी पुलिस से शिकायत की। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी सूर्यभान को गुरुवार देर रात मथुरापुर रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। उसे जेल भेजा गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/YaxlGWC
Leave a Reply