पति बोला घर खर्च के पैसे तम्बाकू में उड़ाती पत्नी:विवाद पर टूट गई शादी, परिवार परामर्श केन्द्र पहुंचा मामला

परिवार परामर्श केन्द्र में अजीबो गरीब मामले आ रहे हैं, पत्नी के गुटखा खाने से परेशान पति ने पुलिस में शिकायत कर दी। आरोप लगाया कि घर के खर्चे के लिए दिये गये पैसे तम्बाकू में उड़ा देती है। इसी तरह दूसरी विवाहिता ने मेकअप का सामान लाने के बजाय शराब में पैसे उड़ाने का आरोप पति पर लगाया था, लेकिन काउंसलरों ने समझा बुझाकर समझौता करा दिया है। घर के खर्चे के लिए दिये गये रुपये तम्बाकू में उड़ा देती पत्नी ऐसा ही एक मामला फतेहपुरसीकरी क्षेत्र के रहने वाले युवक की शादी सैंया क्षेत्र की रहने वाली युवती से 2023 में हुई थी। पति मजदूरी करता है, पति ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें आरोप लगाया कि उसकी पत्नी गुटखा खाती है। मेहनत मजदूरी कर कमाये गये पैसे घर के खर्चे के लिए देता लेकिन पत्नी तम्बाकू में उड़ा देती है। विरोध करने पर झगड़ा करने पर उतारु हो जाती है। झगड़ा होने के बाद पत्नी मायके में चली गई, दो माह से मायके में रह रही है। मामला परामर्श केन्द्र में पहुंचने पर काउंसलर समझौते का प्रयास कर रहे हैं। पति नहीं लाता मेकअप का सामान तो पुलिस से की शिकायत इसी तरह मेकअप का सामान न लाने पर मामला पुलिस तक पहुंच गया है। मथुरा के रहने वाले युवक की शादी एत्माद्दौला की रहने वाली युवती से हुई थी। पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसका पति मेकअप के लिए सामान लेकर नहीं आता। आज तक बिंदी भी लाकर नहीं दी है, कमाया गया पैसा शराब में उड़ा देता है। विरोध करने पर मारपीट करने पर उतारु हो जाता है। काउंसलर ने पति पत्नी का समझौता करा दिया। पति को भविष्य में इस तरह की हरकत न करने की हिदायत दी है। परिवार परामर्श केन्द्र में शनिवार को 20 और रविवार को 9 समझौते कराये गये हैं। परामर्श केन्द्र प्रभारी राजेन्द्र सिंह सिद्धू की देखरेख में समझौते कराये जा रहे हैं। इसमें एसआई धवल सिंह, एसआई चन्द्रकांता, दीक्षा चौधरी, प्रेरणा तिवारी, पूनम शर्मा, नीतू सिंह, प्रियंका सिंह, अहम भूमिका निभा रही हैं।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर