पति ने पत्नी के प्रेमी को कुल्हाड़ी से काट डाला:सुलतानपुर में दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा, पत्नी का भी सिर फोड़ा
सुल्तानपुर में पति ने पत्नी के प्रेमी को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला। मंगलवार रात पति घर पहुंचा और दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद घर में रखी कुल्हाड़ी से युवक पर हमला कर दिया। बचाने आई पत्नी को भी पीटा। पत्नी के सिर और नाक में गंभीर चोट लगी है। युवक की बहन घर के बाहर से छोड़ने के लिए गिड़गिड़ाती रही। युवक उसे पीटता रहा। शोर सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाया । दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्रेमी को मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम विशाल (18) है। विशाल रिश्ते में आरोपी रमेश कोरी (30) का भतीजा लगता था। पुलिस ने रमेश को हिरासत में ले लिया है। पूरा मामला 7 अक्टूबर मंगलवार रात बंधुआकला थाना क्षेत्र के बबुरी गांव का है। अब सिलसिलेवार पढ़िए पूरा घटना क्रम बबुरी गांव में रमेश का घर है। रमेश मुंबई में शटरिंग का काम करता था। दो महीने पहले ही घर आया है। 6 साल पहले रमेश की शादी हुई थी। लेकिन कुछ दिन बाद उसकी पत्नी छोड़ कर चली गई। 4 साल पहले रमेश ने वंदना (25) से दूसरी शादी की। बताया जा रहा है कि वंदना का पड़ोस में रहने वाले विशाल (18) से अफेयर चलने लगा। विशाल मजदूरी का काम करता है। घर में दो बहन दो भाई और मां-पिता हैं। अफेयर के बारे में रमेश को पता चलने पर पत्नी से विवाद हुआ। 7 अक्टूबर को रमेश दूसरे गांव में निमंत्रण में गया था। रात में लगभग 10 बजे वापस आया। घर में घुसते ही रमेश ने वंदना और विशाल को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद रमेश ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। फिर घर में रखी कुल्हाड़ी से विशाल पर हमला कर दिया। उसके सिर और सीने पर कई वार किए। विशाल खून से लथपथ जमीन पर गिर गया। वंदना ने बचाने की कोशिश की तो रमेश ने उसपर भी लाठी से हमला कर दिया। हमले में वंदना का सिर फट गया। वह भी खून से लथपथ जमीन पर गिर गई। दोनों छोड़ने के लिए गिड़गिड़ाते रहे। चीखपुकार सुनकर विशाल की बहन और गांव वाले मौके पर पहुंचे। लेकिन रमेश ने घर का दरवाजा नहीं खोला। गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खुलवाया। दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने विशाल को मृत घोषित कर दिया। वंदना का गंभीर हालत में इलाज जारी है। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और आरोपी रमेश को गिरफ्तार कर लिया। अफेयर के शक में विशाल को मार डाला घायल वंदना ने बताया कि कल शाम मैं और विशाल घर में बैठ कर बात कर रहे थे। तभी मेरे पति आ गए। उन्हें शक था कि हम दोनों का अफेयर चल रहा है। विशाल तो मेरा भतीजा लगता है वह हमारे खेत की देख-रेख करता है। उन्होंने बिना कुछ पूछे विशाल पर हमला कर दिया। वो चीखने लगा। मैं बचाने गई तो मेरे ऊपर भी हमला कर दिया। मैं बेहोशी की हालत में जमीन पर गिर गई। फिर पुलिस ने हमें अस्पताल पहुंचाया। यहां पता चला विशाल की मौत हो गई। दरवाजा खोलने को कहा तो चाचा ने लागी देकर भगा दिया मृतक की बहन ने बताया कि कल शाम मेरे खर के सब लोग दुर्गापूजा देखने गए थे। मैं घर पर अकेली थी। तभी रमेश चाचा के घर से भाई के चीखने की आवाज सुनाई दी। मैं दौड़कर वहां पहुंची। दरवाजे की दरार से देखा चाचा भाई को कुल्हाड़ी से मार रहे थे। वह बचाने के लिए चिल्ला रहा था। मैंने बाहर से बोला-चाचा भैया को न मारिए। छोड़ दीजिए, दरवाजा खोलिए। मैं गिड़गिड़ाती रही चाचा उसे मारते रहे। मैंने दरवाजा खोलने के लिए कहा तो मुझे गाली देकर भगा दिया। मैंने चिल्लाकर गांव वालों को बुलाया तब तक देर हो चुकी थी। गांव के दादा ने शोर मचाया कि चोर पकड़ा गया है। जिसे रमेश मार रहा है। लेकिन भाई की आवाज सुन कर मैं पहचान गई। रमेश चाचा ने मेरे भाई को मार डाला। विशाल तीन भाइयों ने दूसरे नंबर का था गांव के ओम-जी सिंह ने बताया कि इनके परिवार में आए दिन विवाद होता था। कल शोर सुन कर हम पहुंचे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दरवाजा खुलावाया। अंदर का मंजर बहुत भयावह था। विशाल खून से लथपथ जमीन पर पड़ा। वंदना भी जमीन पर पड़ी थी। घर में खून फैला हुआ था। रमेश वहीं खड़ा था। पुलिस ने उसे पकड़ लिया है। लेकिन विशाल की मौत हो गई। रमेश यहां अपने मौसी के घर रहता है। विशाल उनके खेत की देख-रेख करता था। विशाल के तीन भाई हैं और दो बहन हैं। मामले की जांच की जा रही है एसपी एएसपी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि 7 अक्टूबर को थाने में सूचना मिली की एक युवक ने अपनी पत्नी को एक युवक के साथ पकड़ लिया। दोनों की पिटाई कर दी। पिटाई से घायल युवक की मौत हो गई। पत्नी का इलाज जारी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए गए हैं। मामले की जांच की जा रहै। ……………………………………. ये खबर भी पढ़ें… सोनभद्र में ऑनर किलिंग- गुजरात से बुलाकर प्रेमी-प्रेमिका की हत्या, जंगल में मिली लाशें; लड़की का भाई बोला- शादी करा देंगे मिर्जापुर आ जाओ सोनभद्र में प्रेमी-प्रेमिका की ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। युवती के भाई ने शादी कराने का झांसा देकर गुजरात से यूपी के मिर्जापुर बुलाया। जहां विंध्याचल धाम में दोनों की शादी कराने की बात कही। इससे पहले ही उसने बहन और उसके प्रेमी की हत्या कर दी। पढ़ें पूरी खबर…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jDs2Btl
Leave a Reply