पति ने पत्नी की हत्या कर सुसाइड किया:अवैध संबंध के शक में फतेहपुर में घटना, तीन बेटियां अनाथ
फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के लम्हेटा गांव में शनिवार रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान मुकेश निषाद (28) और उनकी पत्नी गुड़िया देवी (26) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, मुकेश निषाद लगभग दो सप्ताह पहले दिल्ली से अपने गांव लौटे थे। गांव आने के बाद उन्हें अपनी पत्नी गुड़िया देवी के पड़ोस के एक युवक से अवैध संबंध होने की जानकारी मिली थी। इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद चल रहा था। शनिवार रात विवाद इतना बढ़ गया कि मुकेश ने आवेश में आकर पहले अपनी पत्नी गुड़िया की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही गाजीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से एक तमंचा भी बरामद किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह सूर्यवंशी ने बताया कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है। पड़ोसी युवक से पूछताछ की जाएगी और परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का दौरा कर जानकारी ली और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस घटना में मृतक दंपति अपनी तीन छोटी बेटियों को अनाथ छोड़ गए हैं। एक ही रात में उनके सिर से माता-पिता दोनों का साया उठ गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nFbUw0l
Leave a Reply