पति की वाट्सअप चैट में ‘शोना-बाबू’ देख किया सुसाइड:लव यू मिस यू पढ़ने में बाद हुआ था झगड़ा, जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत

पति की वाट्सएप चैटिंग में शोना-बाबू, लव यू पढ़कर महिला आगबबूला हो गई। पति से चैटिंग के बारे में पूछा तो कलह की नौबत आई। विवाद बढ़ने पर मारपीट हुई और दुखी महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। महिला के परिजनों ने आरोपी पति के खिलाफ नौबस्ता थाने में तहरीर दी है। पूरा मामला कानपुर के नौबस्ता थाने के राजीव नगर का है। पति की चैटिंग से हुआ विवाद
राजीव नगर निवासी मुकेश दुबे एक पेंसिल कंपनी में मैनेजर हैं। उनकी शादी 14 साल पहले रसूलाबाद निवासी राधा देवी (38) से हुई थी। दंपती के दो बच्चे नविका और रिकेश हैं।
राधा देवी को हाल ही में अपने पति की वॉट्सऐप चैटिंग में किसी अन्य महिला से शोना, बाबू, लव यू, बेबी कितने पैसे चाहिए, त्योहार पर क्या लेना है जैसे संदेश दिखाई दिए। यह देख वह गहरे मानसिक आघात में आ गईं। पति से सवाल करने पर बढ़ा विवाद
जब राधा ने पति मुकेश से चैटिंग को लेकर सवाल किए, तो विवाद बढ़ गया। बात इतनी बिगड़ी कि दोनों के बीच मारपीट तक की नौबत आ गई। जिसके बाद राधा देवी ने आक्रोश और दुख में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया।
राधा की बेटी नाविका ने अपने मामा योगेश तिवारी को फोन कर बताया कि मम्मी ने ज़हर खा लिया है और हालत गंभीर है। परिजन तत्काल पहुंचे, तब तक मुकेश, राधा को लेकर कई निजी अस्पतालों में गया। जहां से उसे गंभीर हालत में सीसीआर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों ने राधा देवी को मृत घोषित कर दिया। पहले से चल रहा था घरेलू विवाद
मृतका के भाई योगेश तिवारी ने बताया कि जब से बहन को पति के दूसरी महिला से संबंधों का पता चला, तब से घर में लगातार झगड़े और मारपीट होने लगी थी। मुकेश अक्सर बहन के साथ शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करता था। इस सब से आहत होकर बहन ने यह कदम उठाया।
परिजनों ने इस घटना की लिखित शिकायत नौबस्ता थाने में दी है। तहरीर में पति पर दूसरी महिला से अवैध संबंध, चैटिंग के प्रमाण, घरेलू हिंसा, और मानसिक दबाव डालने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, और तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर