पडरौना में मैरिज हॉल से अवैध पटाखे जब्त:आवासीय क्षेत्र में 41 कार्टन और एक बोरी पटाखे बरामद, तीन गिरफ्तार

कुशीनगर के पडरौना स्थित एक मैरिज हॉल में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध पटाखे जब्त किए हैं। यह मैरिज हॉल आवासीय क्षेत्र में संचालित हो रहा था। पुलिस ने इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान, मैरिज हॉल के एक कमरे से विभिन्न कंपनियों के 41 कार्टन और एक बोरी पटाखे तथा फुलझड़ियां बरामद हुईं। कुछ कार्टन खाली थे, जबकि अन्य में पटाखे भरे हुए थे। पटाखों के भंडारण के लिए कमरे में कोई भी सुरक्षा उपकरण मौजूद नहीं था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम चिराग मैरिज हॉल पहुंची। पुलिस को देखते ही मैरिज हॉल के दरवाजे पर मौजूद तीन व्यक्ति अंदर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने मैरिज हॉल के एक कमरे में अवैध पटाखे रखे होने की जानकारी दी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सहनवाज खान (19), मेराज (25) और अजीज खान (19) के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि चिराग मैरिज हॉल इरफान पुत्र निजामुद्दीन का है। पकड़े गए व्यक्तियों के पास पटाखों के भंडारण से संबंधित कोई वैध लाइसेंस या अधिकार पत्र नहीं मिला। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इन अवैध पटाखों के मालिक इरफान, एहसान, इमरान पुत्रगण निजामुद्दीन (निवासी कसेरा टोली, थाना कोतवाली पडरौना) और सरताज पुत्र आसिम खान (निवासी छावनी, थाना कोतवाली पडरौना) हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वे सभी इस अवैध धंधे में सहयोगी हैं और मिलकर पटाखों की बिक्री करते हैं। इन पटाखों को दीपावली और छठ पूजा के दौरान बेचने की तैयारी चल रही थी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/UuQzaTx