पटना के कपल का UP में मर्डर:लड़की के भाई ने शादी का झांसा देकर गुजरात से सोनभद्र बुलाया; गोली मारकर लाश अलग-अलग जंगलों में फेंकी

पटना के के प्रेमी जोड़े की उत्तर प्रदेश में हत्या कर दी गई है। 21 साल की मुन्नी कुमारी और 21 साल का राजू दोनों 2 साल से एक दूसरे से प्यार करते थे। परिवार को दोनों का रिश्ता मंजूर नहीं था। 5 महीने पहले दोनों घर से भागकर सूरत चले गए थे। लड़के के भाई ने बताया कि लड़की 4 महीने की प्रेग्नेंट थी। राजू के भाई ने बताया कि दोनों को लड़की के भाई ने गुजरात से यूपी के सोनभद्र बुलाया गया फिर गोली मार दी। सोनभद्र जिले के हाथी नाला जंगल से दोनों की बॉडी मिली है। दोनों पटना से सटे नौबतपुर के मोतीपुर गांव के थे। राजू कुमार के भाई मुकेश कुमार ने बताया कि, 26 सितंबर से ही मेरे भाई का मोबाइल स्विच ऑफ था। भाई और उसकी गर्लफ्रेंड का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। इस बात को लेकर मैंने गुजरात के थाने में केस दर्ज कराया था। पहला शव- युवती की हत्या के बाद जंगल में फेंका गया 24 सितंबर को हाथीनाला थाना क्षेत्र के खोखा तिराहे के पास ग्रामीणों ने एक युवती का शव देखा था। युवती की उम्र करीब 25 वर्ष बताई गई थी। उसके चेहरे पर खून के निशान और सीने पर गोली के घाव थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए दो मोबाइल नंबर जारी किए थे और सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान हो गई। दूसरा शव- रजखड़ घाटी में मिला मानव कंकाल इसी दिन दोपहर में दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ घाटी के जंगल में मानव कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। फोरेंसिक टीम को मौके से रीढ़ की हड्डी, जबड़ा, बाल, हाथ में पहना जाने वाला कंगन और नीले व नारंगी रंग की तिरपाल मिली। तिरपाल देखकर शक हुआ कि किसी ने शव को इसमें लपेटकर जंगल में फेंका होगा, जिसे बाद में जंगली जानवरों ने नोच डाला। भाई ने शादी का झांसा देकर बुलाया, फिर गोली मार दी पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि लड़की के भाई ने बहन को फोन कर कहा कि ‘अब परिवार मान गया है, हम तुम्हारी शादी उसी से करा देंगे।” इस झांसे में आकर युवती अपने प्रेमी के साथ मिर्जापुर के विंध्याचल पहुंची। वहां से दोनों ने एक कार बुक की और सोनभद्र की ओर निकल पड़े। रास्ते में बरकछा मोड़ के पास एक और व्यक्ति को गाड़ी में बैठाया गया। थोड़ी दूरी तय करते ही हाथीनाला के पास दोनों को गोली मार दी गई। इसके बाद युवती का शव हाथीनाला जंगल में और युवक का शव दुद्धी के जंगल में फेंक दिया गया। आरोपियों की तलाश जारी पुलिस ने मुख्य आरोपी- युवती के भाई- को गिरफ्तार कर लिया है।उससे पूछताछ जारी है। टीम ने बताया कि हत्याकांड में अन्य दो लोगों की भी संलिप्तता सामने आई है, जिनकी तलाश की जा रही है। दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर रिपोर्ट को जांच में शामिल कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार यह मामला प्रेम प्रसंग और पारिवारिक विरोध से जुड़ा है। युवती के भाई ने झांसे से बुलाकर दोनों की हत्या की। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश जारी है। जल्द ही पूरा हत्याकांड उजागर किया जाएगा। ————— ये खबर भी पढ़िए… पटना ऑनर किलिंग- किडनैपिंग के बाद हुई गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की हत्या:लड़की के चाचा ने महाकाल गैंग को दी सुपारी, मर्डर के बाद ट्रैक पर फेंका पटना पुलिस ने धनरूआ में हुए ऑनर किलिंग मामले का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, लड़की के परिवार वालों ने महाकाल गैंग के साथ मिलकर बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की हत्या की साजिश रची थी। दोनों की गला घोंटकर हत्या की गई, फिर लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। पुलिस ने इस मामले में राहुल कुमार (23), दीनबंधु कुमार (50) और मकान मालकिन राखी देवी (35) को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार राहुल और दीनबंधु महाकाल गैंग के सदस्य हैं। रविवार को सिटी SP (पूर्वी ) परिचय कुमार कुमार ने बताया कि ‘लड़की के चाचा सुनील कुमार ने घटना की साजिश रची थी। इसमें महाकाल गैंग के सदस्यों से मदद भी ली गई। पूरी खबर पढ़िए

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OE5dg3c