पचोखरा चौराहे पर दो दुकानों में चोरी:छत और दीवार तोड़कर 42 हजार की नकदी और सामान ले गए, एक दुकान में आग लगाने की कोशिश

फिरोजाबाद। थाना पचोखरा क्षेत्र के पचोखरा चौराहे पर बीती रात चोरों ने दो दुकानों में नकब लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने जूते और रेडीमेड कपड़ों की दुकानों को निशाना बनाया और हजारों रुपये की नगदी व सामान चोरी कर ले गए। सुबह जब आसपास के लोगों ने दुकानों के ताले टूटे और दीवार व छत कटी देखी तो घटना की जानकारी दुकानदारों को दी। पीड़ित दुकानदार संजीव कुमार, जो संजीव रेडीमेड के नाम से दुकान चलाते हैं, ने बताया कि चोर दुकान की छत काटकर और दीवार तोड़कर अंदर घुसे। वहां से लगभग 20 हजार रुपये का रेडीमेड सामान और 12 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए। सुबह दुकान खोलने पर उन्हें घटना की जानकारी मिली। वहीं, पास में ही स्थित संजय शूज नामक दुकान के मालिक संतोष कुमार ने बताया कि चोर उनकी दुकान से करीब 10 हजार रुपये नकद और जूते-चप्पल का सामान चोरी कर ले गए। इतना ही नहीं, चोरों ने घटना को छुपाने के लिए दुकान में आग लगाने की भी कोशिश की। गनीमत रही कि आग ज्यादा नहीं फैल सकी, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों दुकानों का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। थाना पचोखरा पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। अचानक हुई इस वारदात से क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग रात में गश्त बढ़ाने और बाजार क्षेत्र में चौकसी कड़ी करने की मांग कर रहे हैं। तस्वीरें देखिए…

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर