पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर कल होगी गोष्ठी:भाजपा महामंत्री धर्मपाल सिंह होंगे मुख्य वक्ता, जिला अध्यक्ष ने की तैयारियों की समीक्षा
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती पर कल होने वाली गोष्ठी की तैयारियों को लेकर आज निकुंज हॉल में बैठक हुई। जिला अध्यक्ष विकास चौहान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा और कार्य विभाजन पर चर्चा की गई। गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा उत्तर प्रदेश के महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह उपस्थित रहेंगे। जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने कहा कि पंडित दीनदयाल के एकात्म मानववाद और अंत्योदय की विचारधारा भाजपा की कार्यप्रणाली का मूल है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक लोगों को इस विचारधारा से जोड़ने का आह्वान किया। जिला महामंत्री संतोष वाल्मीकि ने कहा कि यह गोष्ठी कार्यकर्ताओं के लिए सीखने का अवसर होगी। गोष्ठी के संयोजक जिला उपाध्यक्ष दीपक ऋषि ने बताया कि कार्यक्रम को योजनाबद्ध तरीके से आयोजित किया जाएगा। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शशि शर्मा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह समेत विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने गोष्ठी को सफल बनाने का संकल्प लिया।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply