पंडित छन्नू लाल मिश्र को दी गई अंतिम विदाई:मिर्जापुर आवास पर हुआ निधन, वाराणसी में अंतिम संस्कार

पद्म विभूषण से सम्मानित प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित छन्नू लाल मिश्र का आज सुबह मिर्जापुर स्थित गंगा दर्शन कॉलोनी के उनके आवास पर निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही शुभचिंतकों और प्रशंसकों में दुख व्याप्त हो गया। उनका अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा। उनका पार्थिव शरीर मिर्जापुर से वाराणसी के सिद्धगिरी बाग स्थित उनके पुराने आवास के लिए रवाना हुआ। सिद्धगिरी बाग से सायंकाल करीब 6 बजे अंतिम यात्रा आरंभ होगी, जो मणिकर्णिका घाट पर संपन्न होगी। निधन की सूचना मिलते ही उनके आवास पर जिला जज अरविंद मिश्र, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, एसडीएम गुलाब चंद्र, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी, संस्कार भारती काशी प्रांत अध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद अवस्थी, केबी महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य विभूति नारायण मिश्र, बिनानी प्राचार्य अजय सिंह, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार सिंह, कूलभूषण पाठक, संजीव जैन, कृष्ण मोहन गोस्वामी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। देखें 4 तस्वीरें… पंडित छन्नू लाल मिश्र की पुत्री नम्रता ने बताया कि उन्हें पद्मभूषण, यश भारती, संगीत शिरोमणि और दो प्रदेशों से डॉक्टरेट की मानद उपाधि सहित कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था। उन्होंने कहा कि उनके पिता संगीत, आध्यात्म, ठुमरी, चैती और कजरी के बारे में जिस तरह से बताते थे, पूरा विश्व और देश उनके प्रशंसक थे। नम्रता ने उन्हें अपना गुरु और भगवान बताते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन अनुकरण करने योग्य है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3oPuSCI