पंचायत चुनाव में मतदाता बनने के लिए 3.91 लाख आवेदन:29 सितंबर को खत्म हुआ नया वोटर बनने का मौका; 1.34 लाख नाम सूची से कटेंगे
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची को अपडेट करने की प्रक्रिया चल रही है। नया मतदाता बनने या नाम जोड़वाने के लिए पुनरीक्षण अभियान के तहत 29 सितंबर को समय सीमा खत्म हो गई। अब तक 3 लाख 91 हजार नए लोगों ने अपना नाम सूची में जोड़ने के लिए आवेदन किया है। इनके वोटर बनने की संभावना है। लगभग 1 लाख 34 हजार 280 नाम काटे जाएंगे। ब्लाकवार बात करें तो सबसे अधिक कैंपियरगंज में 29,183 वोटरों का डाटा फीड किया गया हैं। इसी तरह भटहट में 26792, कौड़ीराम में 26689, खजनी में 25757 और ब्रह्मपुर में 25106 लोगों ने वोटर बनने के लिए आवेदन किया है। वहीं सबसे कम जंगल कौड़िया में 10354 लोगों ने वोटर बनने के लिए आवेदन किया है। जानिए कबतक चलेगा मतदाता सूची के पुनरीक्षण का अभियान पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार 19 अगस्त से 29 सितंबर तक बीएलओ घर-घर पहुंचे थे। इसमें नए मतदाताओं और छूटे रह गए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए फार्म भरवाया गया। अब इस सूची को अपडेट करने की प्रक्रिया जारी रहेगी। 30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक नाम बढ़ाने, संशोधन करने एवं डिलीट करने से जुड़े दस्तावेज सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा। 7 अक्टूबर से 24 नवंबर तक ड्राफ्ट नामावलियों की कंप्यूटरीकृत पांडुलिपि तैयार की जाएगी। 5 दिसंबर को मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन होगा। 6 दिसंबर से 12 दिसंबर तक दावे एवं आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। 13 दिसंबर से 19 दिसंबर तक आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 15 जनवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mId0kyb
Leave a Reply