पंचकूला में कार की टक्कर से बच्चे की मौत:सड़क पार करते वक्त हादसा; यूपी का रहने वाला परिवार

पंचकूला जिले में कार की चपेट में आने से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चे को कार ड्राइवर ने सेक्टर-6 अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पंचकूला के मोगीनंद गांव निवासी महबूब शाह ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तरप्रदेश के बदायूं जिले में लक्ष्मणपुर गांव का रहने वाला है। करीब 6 साल से पंचकूला में पेंटर का काम करता है। पत्नी समरीन रामगढ़ किला में स्वीपर का काम करती है। बच्चे घर पर उनकी मामी अमीना संभालती है। 8 अक्टूबर को दोपहर के समय मेरे पास मेरी पत्नी ने फोन करके बताया कि बेटे शादाब का डम्पिंग ग्राउंड नेशनल हाईवे पर एक गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया। बंदर घाटी में गए थे केले उठाने घटना की सूचना पर मैं सेक्टर-6 अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टरों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया था। मेरा बेटा पड़ोस के बच्चों के साथ बन्दर घाटी पर बंदरों को डाले गए केले और अन्य सामान उठाने के लिए चला गया था। मेरे बेटे के साथ आए छोटे बच्चों ने बताया कि जब वह नेशनल हाईवे डम्पिंग ग्राउंड के पास से सड़क क्रॉस कर रहा था। तभी एक कार बिना हॉर्न बजाए आई और उसे टक्कर मार दी। आरोपी ड्राइवर को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार : ASI सतपाल चंडी मंदिर थाना पुलिस के जांच अधिकारी ASI सतपाल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। गाड़ी का नंबर आ गया है, जल्द ही आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शव का आज पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंपा जाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/S7ZTuxy