नोएडा में 79 लाख दिए फिर भी नहीं मिला फ्लैट:सिक्का ग्रुप के डायरेक्टर समेत 7 पर केस दर्ज, लोन लेकर और सेविंग से दिए थे पैसे

सेक्टर-73 के रहने वाले एक व्यक्ति ने सिक्का पिनेकल सुपर स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ग्रुप पर करीब 79 लाख रुपए हड़पने और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर थाना सेक्टर 113 में केस दर्ज कराया है। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने 2022 में सेक्टर-79 स्थित सिक्का ग्रुप के कि-मांत्रा ग्रीन प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक कराया था। साथ ही लोन लेकर कुल 79 लाख रुपए धनराशि दी। लेकिन आज तक न तो फ्लैट मिला और न ही पैसे वापस किए गए। पर्सनल लोन लेकर दिए पैसे
पीड़ित का आरोप है कि ग्रुप के कर्मचारी और बिल्डरों से संपर्क करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश सिक्का ग्रुप डायरेक्टर समेत 7 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को अमित प्रसाद राय ने बताया कि बिल्डर के कहने पर उन्होंने पर्सनल लोन और अपनी बचत से 79 लाख 74 हजार 98 रुपए सिक्का ग्रुप के खाते में ट्रांसफर किए। बाद में उन्हें ईमेल से बताया गया कि यह प्रॉपर्टी उन्हें नहीं दी जा सकती। महिला के नाम किया गया अलॉट
विरोध करने पर बिल्डर ने कहा कि मेल गलती से भेजा गया था और लोन क्लियर होते ही पैसे वापस कर दिए जाएंगे। पीड़ित का आरोप है कि जब उन्होंने फ्लैट साइट पर जाकर देखा तो पाया कि उनकी यूनिट किसी और महिला के नाम बेच दी गई है। विरोध करने पर प्रोजेक्ट हेड और कंपनी के अन्य अधिकारियों ने गाली-गलौज के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। पीड़ित के मुताबिक उन्होंने पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9Z4qBnA