नोएडा में 500 से ठगी करने वाले दो गिरफ्तार:बेंगलुरु  बेस्ड कंपनी का बताते थे कर्मी, लोन दिलाने के नाम पर वसूलते थे पैसा

थाना सेक्टर-113 पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर 500 से अधिक लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के दो जालसाजों को गुरुवार को एफएनजी मार्ग से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी खुद को कंपनी का कर्मचारी बताकर जालसाजी करते थे। डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि पुलिस की टीम एफएनजी मार्ग पर चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक सवार दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो वे भागने लगे। टीम ने पीछा करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
इनके नाम फैयाज आलम और आकाश कुमार है। दोनों बहलोलपुर गांव में रहते हैं। दोनों 10वीं और 12वीं पास हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन करने वाले लोगों से संपर्क करते। वे उन्हें खुद को बेंगलुरु स्थित कंपनी का कर्मचारी बताते। लोगों से लोन लेने के लिए आवेदन कराते। इनके पास से 50 हजार रुपए, 20 मोबाइल फोन, 128 डेबिट कार्ड, 77 मोबाइल सिम कार्ड, विभिन्न बैंकों की नौ पासबुक, तीन किट, सात क्यूआर कोड और एक बाइक बरामद हुई। कैसे करते थे ठगी
डीसीपी ने बताया कि ये लोग अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म से भारत के विभिन्न राज्यों के लोगों का डाटा जिसमें (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ई-मेल, मोबाइल नंबर, राज्य आदि) जुटाकर ठगी करते थे। ये लोग बैंगलोर में स्थित प्रालि कंपनी का कर्मचारी होने का बहाना बनाकर लोगों को लोन के लिए कॉल करते, दस्तावेज (आधार, पैन, बैंक स्टेटमेंट) वॉट्सऐप पर मंगाते है। फीस के रूप में मंगवाते पैसा
इसके बाद रजिस्ट्रेशन फीस 299 रुपए, ECS IN HAND के लिए 399 रुपए , इंश्योरेंस व जीएसटी के नाम पर 2,400 से 3,200 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कराते थे और पैसे बैंक या एटीएम से निकाल लेते है। ये लोगों के दस्तावेजों से अकाउंट खुलवाकर सिम भी प्राप्त करते है। इनका इस्तेमाल ठगी व यूपीआई ट्रांसफर के लिए करते थे। इनके मोबाइल चैट से सैकड़ों लोगों का डेटा मिला है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/23jud1F