नोएडा में राफे एमफाइबर करेगा विस्तार:रक्षा उपकरणों की करता मैन्यूफैक्चरिंग, पराग डेयरी की जमीन खरीदी
रक्षा उपकरण निर्माता कंपनी राफे एम फाइबर प्राइवेट लिमिटेड ने अपने मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट का विस्तार करने जा रही है। कंपनी ने पराग डेयरी से 11.5 एकड़ जमीन खरीदने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की मंजूरी प्राप्त कर ली है। इस सौदे के बाद राफे का मौजूदा 4 एकड़ का संयंत्र जोकि सेक्टर 81, फेज -2 में है बढ़कर करीब 15 एकड़ तक फैल जाएगा। कंपनी को राज्य कैबिनेट द्वारा स्वीकृत 101 करोड़ रुपए के इस लेनदेन में नोएडा प्राधिकरण को कोई ट्रांसफर शुल्क नहीं देना होगा। जिससे रक्षा क्षेत्र में कंपनी के विस्तार का मार्ग प्रशस्त हुआ है। बताया गया है कि राफे एम फाइबर भारतीय सेना और पुलिस बलों के लिए यूएवी, इंजन, पेलोड और अन्य रक्षा प्रणालियां बनाती है। कंपनी पहले ही अपने मौजूदा संयंत्र में 800 करोड़ रुपए का निवेश कर चुकी है, और विस्तार के बाद उसकी हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग क्षमताएं और बढ़ेंगी। पराग डेयरी यमुना क्षेत्र में मिलेगा 10 एकड़ का प्लाट
दूसरी ओर पराग डेयरी को इस बिक्री के बाद यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास क्षेत्र सेक्टर-32 में 10 एकड़ जमीन औद्योगिक दरों पर खरीदने में किया जाएगा। राफे एम फाइबर उसी क्षेत्र में 4 लाख लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाला नया डेयरी संयंत्र स्थापित करेगा, जिसे तैयार होने के बाद पराग को सौंप दिया जाएगा। कंपनी फेज -2 स्थल से मौजूदा मशीनरी को स्थानांतरित करने का खर्च भी वहन करेगी। औद्योगिक दर पर दी जाएगी लैंड
यीडा के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने पुष्टि की कि पराग डेयरी को औद्योगिक दरों पर नई भूमि आवंटित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि परियोजना में भविष्य के किसी भी संशोधन के लिए मुख्यमंत्री की मंज़ूरी आवश्यक होगी। राज्य सरकार ने पीसीडीएफ के प्रबंध निदेशक को निर्देश दिया है कि वे राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) और भारतीय डेयरी मशीनरी कंपनी (IDMC) के मानकों के अनुरूप राफे एमफाइबर के साथ एक एमओयू (MoU) पर हस्ताक्षर करें और उसे सरकार की स्वीकृति के लिए प्रस्तुत करें। रक्षा मंत्री राफे कंपनी का कर चुके दौरा
अधिकारियों के अनुसार, यह परियोजना उत्तर प्रदेश सरकार की स्वदेशी रक्षा विनिर्माण को प्रोत्साहित करने की नीति के अनुरूप है। अगस्त में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में राफे की विस्तारित सुविधा का उद्घाटन भी किया था, जो राज्य को रक्षा उत्पादन के केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0vxdnt9
Leave a Reply