नोएडा में ‘रन फॉर एम्पावरमेंट’:तख्ती लेकर महिलाओं ने लगाई दौड़, अपराधियों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए किया प्रेरित
नोएडा के सेक्टर-21ए स्थित स्टेडियम से शनिवार को ‘रन फॉर एम्पावरमेंट’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण का संदेश देना और महिलाओं को अपराध और अपराधियों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित करना था। यह आयोजन मिशन शक्ति अभियान के तहत किया गया, जिसका मकसद महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बताया- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति 5.0 शुरू किया गया है। इसके तहत गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में महिला कल्याण से जुड़े कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार सुबह “रन फॉर एम्पावरमेंट” का आयोजन हुआ। सैकड़ों महिलाओं ने हाथों में स्लोगन और हेल्पलाइन नंबर वाली तख्तियां लेकर दौड़ लगाई। यह दौड़ स्टेडियम के गेट नंबर-4 से शुरू होकर स्टेडियम परिसर के चारों ओर पूरी की गई और समापन भी वहीं किया गया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/RP1zIq0
Leave a Reply