नोएडा में डिफेंडर कार ने पांच वाहनों को मारी टक्कर:एक बाइक भी आई चपेट में , चालक को हिरासत में लिया, कट पर हो गई थी बेकाबू

थाना एक्सप्रेस-वे में गुलशन मॉल तिराहे पर एक डिफेंडर कार ने पांच चार पहिया वाहन और एक बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से तिराहे को जोड़ने वाली सड़क पर लंबा जाम लग गया। वहां मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया। बताया गया कि चालक सड़क किनारे से टर्न लग रहा था इसी दौरान कार बेकाबू हो गई और एक के बाद एक कार और बाइक में टक्कर लगी। गनीमत रही कि कार की टक्कर से कार सवार लोगों को हल्की चोट लगी। थाना एक्सप्रेस वे पुलिस ने बताया कि UP16EN1111 सुनीत पुत्र कर्म सिंह कार चला रहा था। वो नोएडा के सेक्टर-100 में रहता है। वो जैसे ही गुलशन तिराहे के पास से कट ले रहा था। इस दौरान कार बेकाबू हो गई। सामने से स्फ्टि डिजायर कार से टकरा गई। इसके बाद एक के बाद एक तीन और गाड़ियों से टक्कर हो गई। वहीं पास से जा रही बाइक भी इसकी चपेट में आ गई। बाइक सवार और डिजायर सवार चालक को हल्की चोट लगी है। जिनका प्राथमिक इलाज किया गया। वहीं डिफेंडर कार चालक को हिरासत में लिया गया है। इस दौरान यातायात कर्मियों ने क्षतिग्रस्त कार को सड़क किनारे किया और यातायात को क्लियर किया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FWfAa1R