नोएडा में चलती बस में लगी आग:गाजियाबाद जा रही थी, दमकल ने 20 मिनट में पाया काबू; बस जलकर राख
नोएडा में एलिवेटेड रोड के नीचे सेक्टर-28 के पास एक बस में आग लग गई। बस निजी आपरेटर की है जो नोएडा से गाजियाबाद जा रही थी। जिस दौरान बस में आग लगी, उस समय बस में सिर्फ चालक और परिचालक थे। आग लगते ही चालक ने बस को साइड में किया और कूद गए। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी। दमकल की एक गाड़ी ने करीब 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है। आग के दौरान यातायात को रोक दिया गया। आग बुझाने के साथ ही यातायात को दोबारा से चालू किया गया। गनीमत रही कि बस में कोई सवारी नहीं थी। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। आग बुझाने के लिए दमकल की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया था। आग से कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन बस जलकर राख हो गई।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/K4AxyZc
Leave a Reply