नोएडा की तकनीक से सवरेगा कानपुर का “बिठूर”:प्राधिकरण और बिठूर नगर पंचायत के बीच MOU साइन
स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने के बाद अब नोएडा प्राधिकरण बिठूर पंचायत को अपनी तकनीकी और स्वच्छता से संबंधित अनुभवों को साझा करेगा। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण और बिठूर पंचायत के बीच एमओयू साइन किए गए। ये पहल स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्वच्छ शहर जोड़ी पहल के अन्तर्गत की गई। प्राधिकरण की ओर से महाप्रबंधक जन स्वास्थ्य एसपी सिंह, और परियोजना अभियन्ता, जन स्वास्थ्य-प्रथम गौरव बंसल (सहायक नोडल) व बिठूर नगर पंचायत, कानपुर की ओर से अधिशासी अधिकारी दिव्या गुप्ता ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छ शहर जोड़ी पहल है। जिसका उद्देश्य बड़े शहरों को अपेक्षाकृत छोटे शहरों से जोड़कर आपसी अनुभव साझा करना है। क्षमता निर्माण करना और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन व नगर स्वच्छता सेवाओं को बेहतर बनाना है। जन स्वास्थ्य विभाग के जीएम एसपी सिंह ने बताया कि इस एमओयू के तहत नोएडा में स्वच्छता से संबंधित किए जा रहे कार्यों , तकनीक और अनुभवों को साझा करना है। जिसे बिठूर पंचायत मानेगी और उसकी रिपोर्ट मंत्रालय को भी देगी। प्राधिकरण ये करेगा साझा बिठूर नगर पंचायत ये करेगा
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/EsraHcY
Leave a Reply