नोएडा की एक्वा लाइन मेट्रो 25 मिनट रुकी:सिग्नल में आई थी दिक्कत, यात्रियों को हुई काफी परेशानी
नोएडा में एक्वा लाइन मेट्रो शनिवार सुबह करीब सवा 11 बजे तकनीकी खराबी के कारण बाधित हो गई। एनएमआरसी की प्रवक्ता निशा वधावन के मुताबिक सिग्नलिंग सिस्टम में दिक्कत आने से मेट्रो के मोड में बदलाव करना पड़ा। इसी तकनीकी प्रक्रिया में करीब 20-25 मिनट लग गए, जिसके चलते सेक्टर-51 से मेट्रो धीरे-धीरे चल रही थी। इस दौरान ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को पब्लिक अनाउंसमेंट और डिजिटल बोर्ड के जरिए जानकारी दी गई। कई यात्रियों को देरी से परेशान होकर स्टेशन छोड़कर अन्य साधनों से अपने गंतव्य तक जाना पड़ा। वहीं कई स्टेशनों पर ट्रेनें कुछ देर तक खड़ी रहीं। एनएमआरसी की प्रवक्ता ने बताया कि समस्या को पूरी तरह से ठीक कर लिया गया है और सेवा अब सामान्य रूप से बहाल हो गई है। करीब 29 किलोमीटर लंबी एक्वा लाइन नोएडा सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक चलती है, जिस पर रोजाना 52 हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं। सेक्टर-51 स्टेशन इसका डीएमआरसी मेट्रो से लिंक पॉइंट है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dRoE05T
Leave a Reply