नेशनल वेटरन-गेम्स:पूर्व कैप्टन ने मचाई धूम जीते दो और सिल्वर:गाजीपुर का नाम रोशन किया, खेल प्रेमियों ने दी बधाईं

गुजरात के सूरत में आयोजित चौथी नेशनल वेटरन स्पोर्ट्स गेम्स चैम्पियनशिप में गाजीपुर के जमानियां अंतर्गत रामपुर उर्फ साधोपुर निवासी रिटायर्ड कैप्टन बब्बन राम ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने प्रतियोगिता के दूसरे दिन दो सिल्वर मेडल जीते, जिससे जिले का नाम रोशन हुआ। कैप्टन राम ने ये पदक 100 मीटर बाधा दौड़ और 4×400 रिले दौड़ में हासिल किए। उनकी इस उपलब्धि से खेल प्रेमियों और स्थानीय लोगों में उत्साह है। इससे पहले, चैंपियनशिप के पहले दिन भी पूर्व कैप्टन बब्बन राम ने तैराकी के तीन अलग-अलग इवेंट्स में एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल तीन पदक जीते थे। उनके लगातार बेहतर प्रदर्शन से अंतिम दिन ट्रिपल जंप में भी उनसे पदक की उम्मीद की जा रही है। लगातार दूसरे दिन दो सिल्वर मेडल जीतने पर पूर्व कैप्टन बब्बन राम ने कहा कि उन्होंने मैदान में अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों के सामने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने दोस्तों और खेल प्रेमियों की प्रेरणा को दिया। पूर्व कैप्टन के इस प्रदर्शन पर लोगों ने उन्हें बधाई दी है। खेल प्रेमियों सहित अन्य लोगों ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में सीमित संसाधनों के बावजूद उनका यह शानदार प्रदर्शन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उल्लेखनीय है कि उनके बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए, मार्च 2024 में तत्कालीन आर्मी चीफ मनोज पांडे के निर्देश पर उन्हें सम्मानित किया गया था। राजस्थान के जैसलमेर में आर्टिलरी 150 तोपखाना रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट जनरल जीएस सिहोटा, आर्टिलरी के डीजी लेफ्टिनेंट जनरल टीके चावला और ब्रिगेडियर एके सहगल ने उन्हें सम्मानित किया था।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jqlT85F