निवेश का झांसा देकर 15 लाख रुपए ठगे:लखनऊ के युवक को टेलीग्राम पर आया मैसेज, क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का झांसा मिला
लखनऊ के गोमतीनगर में साइबर जालसाजों ने एक युवक को निवेश का झांसा देकर उसके 15 लाख रुपए का फ्रॉड कर दिया। टेलीग्राम कर आए लिंक पर पीड़ित ने एक एक करके 6 बार में इस रकम को जमा किया। ठगी का अंदाजा होने कर पीड़ित ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। गोमतीनगर निवासी राहुल कुमार गुप्ता ने बताया कि टेलीग्राम पर गोल्ड बिडिंग के नाम पर एक लिंक आया। आरोपी ने खुद को Royal Mint International Ltd. का मेंबर बताया और कहा कि यह दुनिया का बड़ा गोल्ड बिडिंग प्लेटफॉर्म है। इन्विटेशन कोड और लिंक भी भेजा गया। फिर कहा गया कि स्वतंत्रता दिवस पर ऑफर चल रहा है, ₹7999 लगाओ और ₹12000 से ₹13000 तक कमाओ। राहुल ने पैसे भेज दिए। जब छोटा ट्रांजैक्शन सही निकला, तो भरोसा बन गया। फिर शुरू हुआ बड़ा इन्वेस्टमेंट करवाने का सिलसिला। 6 बार में किया 15 लाख का निवेश राहुल ने बताया कि उन्होंने 18 अगस्त तीन बार पैसे जमा किए। जिसमें 10,000, ₹37,742 और ₹76,273 शामिल है। इसके बाद 20 अगस्त को ₹2,61,198 26 अगस्त को ₹5,80,805 और 28 अगस्त को ₹5,80,808 जमा किए। यकीन कुल ₹15,47,626 रुपए जमा किए। जब पैसे वापस मांगे तो नया पेच फंसा दिया गया राहुल ने बताया कि जब पैसे निकलने के कहा तो जालसाजों ने कहा कि आपका क्रेडिट स्कोर 96 है, 100 होगा तभी विथड्रॉवल मिलेगा। इसके लिए ₹8 लाख और जमा करने को कहा गया। राहुल ने पूछा कि क्रेडिट स्कोर का इन पैसों से क्या लेना-देना? तो कोई जवाब नहीं मिला। धीरे-धीरे बात करना बंद कर दिया गया। इस मामले को लेकर पीड़ित ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jpFz7lO
Leave a Reply