निवेशकों से करोड़ों की धोखाधड़ी:अयोध्या में एलजीएलएफ कंपनी के 2 कर्मचारी पकड़े, 3 संचालक फरार

अयोध्या के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एलजीएलएफ वर्ल्ड ग्रुप नामक कंपनी पर निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप लगा है। यह कंपनी महबूबगंज स्थित डायमंड मैरिज हॉल से संचालित हो रही थी। निवेशकों को दोगुना मुनाफा देने का लालच देकर उनसे भारी-भरकम रकम जमा करा रही थी। अचानक कंपनी के कार्यालय में ताला लगाकर संचालकों के फरार होने के बाद निवेशकों में हड़कंप मच गया। निवेशकों की शिकायत, पुलिस में मुकदमा दर्ज मामले का खुलासा तब हुआ जब निवेशक अभिषेक चतुर्वेदी सहित 8-10 अन्य प्रभावित लोगों ने गोसाईगंज थाने में कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। निवेशकों का आरोप है कि कंपनी ने आकर्षक रिटर्न का वादा करके उनसे लाखों रुपये जमा कराए, लेकिन अचानक कार्यालय बंद कर संचालक फरार हो गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कंपनी के मुख्य अधिकारी, उड़ीसा निवासी शुभेंदु सरकार, सहित पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। दो कर्मचारी हिरासत में, पूछताछ जारी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कंपनी के दो कर्मचारियों, घुनघुनावा पौसरा निवासी राजेश कुमार पाठक और मीरपुर निवासी शिवकुमार यादव को हिरासत में लिया है। इनसे गहन पूछताछ की जा रही है ताकि ठगी के पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके। फरार संचालकों की तलाश तेज एसपी ग्रामीण ने कहा कि शेष तीन मुख्य संचालकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि फरार आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा और निवेशकों के साथ हुई धोखाधड़ी के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर