निर्मला सीतारमण ने राम मंदिर मंगला आरती में भाग लिया:ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारियों पर मंदिर परिसर में करेंगी महत्वपूर्ण बैठक
रामनगरी अयोध्या एक बार फिर ऐतिहासिक क्षण की तैयारी में जुटी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने दूसरे दिन के अयोध्या प्रवास पर गुरुवार सुबह राम मंदिर परिसर में आयोजित मंगला आरती में शामिल हुईं। सुबह 6 बजे हुए इस धार्मिक अनुष्ठान में उन्होंने प्रभु श्रीराम के दर्शन किए और देश की समृद्धि तथा कल्याण की कामना की। निर्मला सीतारमण आज सुबह 9 बजे से राम जन्मभूमि परिसर में उच्चस्तरीय बैठक करेंगी। इस बैठक में 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण समारोह की तैयारियों पर मंथन होगा। बैठक में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, मंदिर निर्माण समिति, प्रशासनिक अधिकारी और सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। ध्वजारोहण की तैयारियों को लेकर बैठक 25 नवंबर, जो कि विवाह पंचमी का पावन पर्व है, उस दिन राम मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराया जाएगा। इस ध्वजारोहण के साथ मंदिर निर्माण की औपचारिक पूर्णता की घोषणा होगी। माना जा रहा है कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। उनके आगमन को लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। ध्वजारोहण समारोह में संत-महंत, विद्वान, और श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम न केवल अयोध्या बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण होगा। 25 नवंबर का यह ऐतिहासिक दिन भारत की आस्था, एकता और सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक के रूप में इतिहास में दर्ज हो जाएगा। वित्तमंत्री राम नगरी में किया पहली बार प्रवास केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए अयोध्या पहुंची। पहले दिन बृहस्पति कुंड का उद्घाटन किया। इसके बाद राम मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई। शाम को मां सरयू की आरती किया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/T8BeDyY
Leave a Reply