नाले की मरम्मत में गड़बड़ी, ठेकेदार को चेतावनी:नगर निगम ने फर्म को ब्लैक लिस्ट करने के संबंध में दिया नोटिस, 3 दिन में मांगा जवाब

आगरा नगर निगम ने काम में लापरवाही पर हर्ष कंस्ट्रक्शन को ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी दी है। इस संबंध में फर्म को दूसरी बार नोटिस जारी किया गया है। फर्म द्वारा किए गए नाले की मरम्मत न तो मानकों के अनुरूप है और न ही इस काम को निर्धारित समय में किया। दूसरी बार जारी किया नोटिस आगरा नगर निगम ने नाला निर्माण कार्य में लापरवाही और गुणवत्ता की अनदेखी पर ठेकेदार हर्ष कंस्ट्रक्शन को दूसरा नोटिस जारी किया है। ताजगंज जोन-3 में मारुति सिटी रोड पर आरसीसी नाला मरम्मत कार्य का जिम्मा फर्म को दिया गया था। 16 मई तक पूरा होना था काम अनुबंध के अनुसार यह कार्य 17 मार्च 2025 से शुरू होकर 16 मई 2025 तक पूर्ण होना था। लेकिन स्थलीय निरीक्षण में पाया गया कि फर्म द्वारा निर्माण कार्य न तो तय समयसीमा में पूरा किया गया और न ही मानक के अनुरूप। अवर अभियंताओं द्वारा बार-बार निर्देश देने के बावजूद कार्य मनमाने तरीके से किया जा रहा है। अर्थदंड के बाद भी सुधार नहीं
गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर फर्म पर पहले एक लाख का अर्थदंड भी लगाया गया था। इसके बावजूद सुधार नहीं हुआ। नगर निगम की ओर से 11 सितंबर 2025 को भी नोटिस जारी कर चेताया गया था। एक्सईएन ने दी जानकारी
इस संबंध में एक्सईएन दीपांकर ने बताया-यह कार्य 15वें वित्त आयोग के तहत स्वीकृत (सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एवं सेनीटेशन) परियोजना का हिस्सा है, जिसे तय समय और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाना अनिवार्य है।
ठेकेदार को चेतावनी दी गई है कि यदि 3 दिन के भीतर ठेकेदार लिखित स्पष्टीकरण नहीं देता और कार्य में सुधार नहीं करता तो उसकी अर्नेस्ट मनी जब्त कर ली जाएगी। इसके साथ ही फर्म को काली सूची में डाल दिया जाएगा। इस संबंध में नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल को भी अवगत करा दिया गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KJ4DUFv