नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार:चित्रकूट में पुलिस ने POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ा
चित्रकूट के राजापुर थाना पुलिस ने एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में आरोपी रिंकू सोनी को पकड़ा गया है। पीड़िता के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी ने उनकी नाबालिग बेटी को प्यार का झांसा देकर बहला-फुसलाकर ले गया। इतना ही नहीं, आरोपी ने पीड़िता के पैसों का गबन भी किया। पुलिस ने 12 अगस्त को मामला दर्ज किया और 15 सितंबर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी पंकज तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट और SC/ST एक्ट के तहत भी धाराएं लगाई हैं। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और जल्द ही उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply