नाबालिग से छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार:लखनऊ रास्ते में रोककर किया अभद्रता; विरोध करने पर जान से मारने की दी धमकी
“मिशन शक्ति” अभियान के तहत लखनऊ पुलिस ने महिलाओं और किशोरियों की सुरक्षा के लिए एक और सख्त कार्रवाई की है। थाना गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने नाबालिग लड़की से छेड़खानी, पीछा करने और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान दीपक रावत (21 वर्ष) पुत्र लवकुश निवासी ग्राम सेमरा, थाना चिनहट, लखनऊ के रूप में हुई है। तहरीर मिलते ही पुलिस ने भेजा जेल मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता की मां ने 3 अक्टूबर को थाने में तहरीर देकर शिकायत की कि गांव का युवक दीपक रावत उसकी 15 वर्षीय बेटी से लगातार छेड़खानी कर रहा है और पीछा करता है। विरोध करने पर आरोपी ने किशोरी को जान से मारने की धमकी दी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। मिशन शक्ति टीम ने मकदूमपुर में दबोचा आरोपी प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मिशन शक्ति केंद्र की सहायता से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे मकदूमपुर इलाके से गिरफ्तारी की। आरोपी के खिलाफ थाना गोमतीनगर विस्तार में पॉक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। “नारी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता”: डीसीपी पूर्वी पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) लखनऊ ने बताया कि “महिलाओं और नाबालिगों से जुड़े अपराधों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। हर शिकायत पर तत्काल और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।” उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति फेज-05 के तहत महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है। तीन सदस्यीय पुलिस टीम ने की गिरफ्तारी गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक अन्नू सिंह, उपनिरीक्षक उपेंद्र गिरी और महिला हेड कांस्टेबल निशा श्रीवास्तव शामिल रहीं। पुलिस ने आरोपी को विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ND5XTfU
Leave a Reply