नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपहरण, 3 आरोपी गिरफ्तार:कार सवारों को भागने के दौरान पकड़ा, लड़की बरामद

बलरामपुर के कोतवाली देहात पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शादी का झांसा देकर भगाई गई नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया। इस दौरान तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। पूरी कार्रवाई हरिहरगंज स्थित निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास हुई। 21 सितंबर 2025 को नाबालिग के परिजनों ने थाने में तहरीर दी थी कि उनकी बेटी को एक युवक साथियों की मदद से बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली देहात पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की। पीछा कर पकड़ी गई कार एसपी विकास कुमार के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित हुई। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया। कार सवार भागने लगे। लेकिन पीछा कर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया। तीन आरोपी चढ़े हत्थे मौके से रेहान पुत्र रमजान अली निवासी जोरडीह परसिया औरकामेश्वर यादव पुत्र रामगोपाल यादव निवासी लालबोझी (श्रावस्ती) को गिरफ्तार किया गया। दोनों की निशानदेही पर मुख्य आरोपी शब्बीर अहमद पुत्र नूर अली को भी पकड़ लिया गया। भागते समय उसके पैर में चोट लगी थी। शब्बीर की तलाशी में 500 नकद बरामद हुए। जांच में पाया गया कि जिस कार का इस्तेमाल हुआ, वह वारिस अली पुत्र अकबर अली निवासी मेंदईलाल पुरवा, बलरामपुर के नाम पंजीकृत है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर