नहर में कूदे छात्र का शव मिला:मैनपुरी में बाइक खड़ी कर लगाई थी छलांग, परिजनों में मचा कोहराम
मैनपुरी के दंन्नाहार थाना क्षेत्र में नहर में छलांग लगाने वाले एक छात्र का शव बरामद कर लिया गया है। छात्र की पहचान घिरोर थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर निवासी विंकल पुत्र लाखन सिंह के रूप में हुई है। विंकल ने दंन्नाहार पुल पर अपनी बाइक खड़ी कर कानपुर ब्रांच नहर में छलांग लगाई थी। राहगीरों ने उसे नहर में कूदते देख दंन्नाहार पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दंन्नाहार थाना प्रभारी वीरेंद्र पाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। छात्र की पहचान होने पर उसके परिजनों को सूचित किया गया, जिन्होंने पुलिस के सहयोग से नहर में उसकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान, देर रात लगभग एक बजे विंकल का शव सिंहपुर नहर पुल के पास उतराता हुआ मिला। परिजनों और गांव के लोगों ने मिलकर शव को नहर से बाहर निकाला। शव मिलने के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर दंन्नाहार थाना प्रभारी वीरेंद्र पाल सिंह फिर से मौके पर पहुंचे और मृतक छात्र के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मैनपुरी भेज दिया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5yNBOsM
Leave a Reply